फतेहाबाद के बीघड़ चौक के पास हिसार के प्राइवेट स्कूल की बस को लेकर हंगामा हो गया। पेरेंट्स ने ड्राइवर के नशे में होने का आरोप लगाकर बस रुकवा ली और स्टूडेंट्स को नीचे उतरवा दिया। इसके बाद डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली गई। साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी सूचना दी गई। पुलिस ड्राइवर को अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार, हिसार क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल में फतेहाबाद से बच्चों को लाने व वापस छोड़कर जाने के लिए तीन बसें लगाई हुई है। एक बस बिल्कुल नई लगाई गई है, जिस पर न स्कूल का नाम लिखा हुआ है और न ही नंबर प्लेट लगी है। शुक्रवार को इस नई बस को लेकर ड्राइवर फतेहाबाद आया। एक बच्चे के पिता ने देखा, ड्राइवर की आंखें लाल थी जैसे ही बीघड़ चौक के पास बस आकर रुकी तो एक बच्चे के पिता ने ड्राइवर की आंखें लाल देखी। साथ ही ड्राइवर का हावभाव भी उन्हें सही नहीं लगा। इस पर उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद बच्चे के पिता ने सभी बच्चों को बस से नीचे उतरवा दिया। फिर स्कूल प्रबंधन व डायल 112 पर कॉल की गई। मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए
सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद ड्राइवर को पुलिस सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फतेहाबाद में हिसार की प्राइवेट स्कूल बस को लेकर हंगामा:ड्राइवर के नशे में होने का आरोप; पेरेंट्स ने बच्चे उतरवा बुलाई पुलिस
4