फतेहाबाद पुलिस की ओर से एक और झूठी स्नेचिंग की कहानी का भंडाफोड़ किया गया है। हिसार जिले के युवक से भट्टू मंडी में बाइक छीनने का मामला फर्जी निकला। उधारी से बचने के लिए युवक ने झूठी कहानी रची। अब पुलिस युवक के खिलाफ ही झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई करेगी। एसपी सिद्धांत जैन ने ऐसे झूठे मामलों के शिकायतकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ताकि दोबारा कोई बेवजह पुलिस को परेशान न करें। भट्टू थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव काबरेल निवासी राजीव उर्फ राजू ने रविवार को डायल 112 पर कॉल करके सूचना दी कि भट्टू मंडी में रेलवे फाटक के पास तीन युवकों ने उसकी बाइक छीन ली है। इनमें एक युवक गांव रोहड़ावाली निवासी विनोद कुमार भी था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई बीरबल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व बयानों के आधार पर पकड़ा झूठ
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। पूछताछ में शिकायतकर्ता राजीव ने स्वयं स्वीकार किया कि उसने गांव रोहड़ावाली निवासी विनोद कुमार से पैसे का लेन-देन किया था। उधारी से बचने के लिए उसने बाइक छीनने की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी। अब पुलिस राजीव उर्फ राजू के खिलाफ झूठी सूचना देने के आरोप में प्रासंगिक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी।
फतेहाबाद में हिसार के युवक ने रची झूठी स्नेचिंग कहानी:बाइक छीनने की दी सूचना, उधारी चुकाने से बचने के लिए बोला झूठ
13