फतेहाबाद जिले में जिला माैलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) कार्यालय की ओर से 120 सरप्लस गेस्ट जेबीटी टीचर्स को टेम्परेरी तौर पर दूसरे स्कूल अलॉट किए गए हैं। आदेशों में हवाला दिया गया है कि जिले के सरप्लस गेस्ट टीचर्स की एमआईएस प्वाइंट्स के आधार पर काउंसिलिंग की गई थी। उसी के तहत यह आंतरिक अस्थायी व्यवस्था की गई है। सभी स्कूल मुखियाओं को आदेश दिए गए हैं कि इन टीचर्स को तुरंत प्रभाव से रिलीव करके आवंटित किए गए स्कूल में कार्य ग्रहण करवा कर रिपोर्ट संबंधित बीईओ कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। ऐसे में अब 1 जुलाई से इन टीचर्स की सेवाएं नए स्कूलों में रहेंगी। कई टीचर्स के ब्लॉक बदले गए इस आंतरिक व्यवस्था के चलते इन 120 में से काफी सरप्लस गेस्ट टीचर्स के ब्लॉक भी बदल गए हैं। हालांकि, इन टीचर्स को ऐसे स्कूलों में भेजा गया है, जहां पहले टीचर्स की कमी थी। ऐसे में इन टीचर्स के जाने से वहां स्टूडेंट्स को फायदा होगा। जानिए…. किस गेस्ट टीचर को कौन सा नया स्कूल अलॉट हुआ
फतेहाबाद में 120 सरप्लस गेस्ट टीचर्स को नए स्कूल अलॉट:काउंसिलिंग से इंटरनल टेम्परेरी अरेंजमेंट हुआ; स्टूडेंट्स को होगा फायदा
1