फतेहाबाद जिले में 21 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 30 और 31 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) करवाई जाएगी। जिले में तीनों सत्रों में 12 हजार 513 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई है। बिना अनुमति किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 30 जुलाई को दोपहर व 31 को दोनों सत्रों में होगी परीक्षा डीसी मनदीप कौर ने बताया कि 30 जुलाई को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से 5.30 बजे तक जबकि 31 जुलाई को लेवल-2 (टीजीटी) सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक व लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से 5.30 बजे तक करवाई जाएगी। 30 जुलाई को सायंकालीन सत्र में लेवल-3 के लिए 3778 अभ्यर्थी तथा 31 जुलाई को सुबह के सत्र में लेवल-2 के लिए 6408 अभ्यर्थी व इसी दिन सायंकालीन सत्र में लेवल-1 के लिए 2327 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स की नियुक्ति की गई है, जो अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बनाए रखेंगे। इसके अतिरिक्त, फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का भी गठन किया गया है। जो परीक्षा के दौरान अचानक निरीक्षण कर अनियमितताओं पर नजर रखेंगी। परीक्षाओं की निगरानी के लिए एडीसी अनुराग ढालिया को ओवरऑल नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन विभागों का रहेगा तालमेल इसके साथ ही शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर परिषद, बिजली निगम और अन्य संबंधित विभागों को भी आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कमरे में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगेंगे।
फतेहाबाद में 21 एग्जाम सेंटर्स में होगी HTET परीक्षा:तीनों सत्रों में 12513 परीक्षा आएंगे; प्रशासन ने लगाए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
1