फतेहाबाद में टोहाना शहर की ईदगाह कॉलोनी के 14 वर्षीय भारत की तलाश में एसडीआरएफ की टीम भाखड़ा नहर में सर्च अभियान चला रही है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घर से निकले बच्चे के परिजनों को सूचना मिली कि उसे किसी ने हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। परिजनों ने प्रशासन की कार्रवाई से नाराज होकर देर रात वाल्मीकि चौक पर जाम लगा दिया। शहर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर नहर में जाल लगाने और एसडीआरएफ टीम से सर्च अभियान कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। 24 घंटे भी नहीं मिला सुराग घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। बच्चे के परिजन शहर थाना में पहुंचे हुए हैं। बच्चे की मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। नहर में तलाश कर रही टीम शहर थाना पुलिस की टीम मौके पर निगरानी कर रही है ताकि कोई सुराग मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा नहर में तलाश की जा रही है, जैसे ही कोई सुराग मिलता है जानकारी साझा की जाएगी।
फतेहाबाद में 24 घंटे बाद भी नहीं मिला किशोर:हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंका, परिजन बोले-मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा प्रशासन
1