फतेहाबाद के हिसार रोड पर स्थित एयू स्माल फाइनेंस बैंक के बाहर मंगलवार को कुछ लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान बैंक कर्मचारियों के साथ भी काफी बहस हुई। यह हंगामा 12 लाख रुपए के गोल्ड लोन को लेकर हुआ। बैंक प्रबंधन पर गोल्ड लोन के मामले में कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने के भी आरोप लगाए गए। 12 लाख का गोल्ड लोन करवा कर कस्टमर हुआ फरार हिसार निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि वह एयरटेल पेमेंट बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर व वेंडर है। उनका एयू बैंक के साथ टाइअप है। उसमें गोल्ड लोन वगैरह करवाते हैं। फतेहाबाद के एयू बैंक का गोल्ड लोन बिजनेस मैनेजर के कहने पर कस्टमर को 12 लाख रुपए ट्रांसफर किए। मगर कस्टमर 12 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। उसने अभी कोई किश्त नहीं भरी है। इस मामले की शिकायत बैंक प्रबंधन से की गई। मगर अब बैंक वाले पल्ला झाड़ रहे हैं। बैंक वालों ने पैन कार्ड व अन्य कागजात लिए हैं। इसलिए जिम्मेदारी उनकी बनती है। उन्हें कस्टमर का पता लगाकर रुपए वापस दिलवाने चाहिए। पहले भी करवाए हैं लोन, नहीं आई दिक्कत प्रेम कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले भी ऐसे लोन अमाउंट ट्रांसफर किए हैं। लोन की राशि वापस आती रही है। मगर ऐसा फर्जीवाड़ा इसी बार हुआ है। इसकी शिकायत शहर थाना फतेहाबाद पुलिस को भी दी गई है। प्रेम कुमार ने बताया कि सर्कल हेड पिछले सप्ताह आए थे, तब कहा था कि दो-तीन दिन में पेमेंट करवा देंगे। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ब्रांच मैनेजर ने किया पक्ष रखने से इनकार वहीं, इस संबंध में जब एयू बैंक प्रबंधन से बातचीत करके उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कह दिया कि वह नए आए हैं। इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।
फतेहाबाद में AU स्माल फाइनेंस बैंक के बाहर हंगामा:गोल्ड लोन के 12 लाख रुपए लेकर कस्टमर फरार; बैंक प्रबंधन झाड़ रहा पल्ला
1