फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अब व्लॉगिंग की दुनिया में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग ब्लॉग बनाने शुरू किए जिसके बाद वो और भी ज्यादा पॉपुलर हो गईं. फराह खान के साथ अब उनके कुक दिलीप की भी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बन गई है. लेकिन अब दिलीप के नाम से सोशल मीडिया पर किसी ने फेक अकाउंट बना दिया. फराह खान ऐसा करने वाले धोखेबाज को सख्त चेतावनी दी है.
फराह खान ने ऐसा करने वाले पर फूटा गुस्साआज सुबह फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फेक अकाउंट की तस्वीर अपने स्टोरी पर शेयर कर लोगों के इस धोखाधड़ी के खिलाफ आगाह किया है. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘ये एक फेक अकाउंट है और हम इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर रहे हैं’. इसके बाद उन्होंने उस अकाउंट को टैग कर लिखा, ‘बेहतर होगा आप इसे हटा दो.’
जब इस अकाउंट का स्क्रीनशॉट फराह खान ने शेयर किया तब इसमें 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स और 244 पोस्ट थे. इस अकाउंट ने खुद को एक ब्लॉगर बताया और फराह खान का नाम भी लिया. फिलहाल अकाउंट का नाम बदलकर A1 ब्लॉगर रखा गया है और अब इसमें एक भी पोस्ट नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर दिलीप के नाम पर सैकड़ों अकाउंट बने है लेकिन किसी के इतने फॉलोवर्स नहीं हुए जितना इस फेक अकाउंट में थे.
फराह खान की तरह दिलीप की भी है तगड़ी फैन फॉलोविंग हाल ही में अजय देवगन के ब्लॉग में फराह खान ने बताया कि दिलीप से उनकी मुलाकात 12–13 साल पहले हुई थी. फराह ने बताया कि अजय देवगन के घर के बाहर से ही उन्हें दिलीप मिले.
फराह खान ने 2024 में दिलीप के साथ कुकिंग ब्लॉग बनाने शुरू किए अब दिलीप भी काफी मशहूर हो गए हैं और उनकी भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. दोनों के ब्लॉग्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते है और हिट भी हो जाते हैं. इस ब्लॉगिंग चैनल की बात करें तो फराह खान अपने ब्लॉग्स में कुक दिलीप के साथ सेलिब्रिटीज के घर जा कर उनसे मजेदार बातचीत करती हैं और सेलेब्स उनके साथ सिंपल बेसिक डिशेज बनाते हैं जिसे ऑडिएंस बहुत पसंद करती है.
फैंस के बीच फराह खान का ये कंटेंट काफी पॉपुलर है. सेलिब्रिटी के कुकिंग में फराह खान के कुकिंग का तड़का ऑडिएंस को बहुत पसंद आता है.
फराह खान के कुक दिलीप के नाम पर चल रहा है फर्जी अकाउंट, कोरियोग्राफर ने ऐसा करने वाले को दी सख्त वॉर्निंग
1