पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने रविवार को फरीदकोट में कोटकपूरा शहर में आयोजित तीज महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। अमीर पंजाबी विरसे को बचाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने का आहवान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कोटकपूरा के मान पैलेस में स्पीकर संधवां की धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर संधवां की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया और तीज का लुत्फ उठाया। इस मौके पर स्पीकर की पत्नी गुरप्रीत कौर ने महिलाओं के गिद्दा पाकर रौनक बढ़ाई। सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं को संजोए रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर संधवां ने कहा कि तीज का त्योहार न केवल हमें खुशियां देता है, बल्कि हमें अपनी मिट्टी की खुशबू, सांस्कृतिक रंग और आधुनिक समय में भूले हुए लोक रीति-रिवाजों से भी जोड़ता है। उन्होंने कहा कि पंजाबी विरासत बहुत समृद्ध है और इसके संरक्षण के लिए ऐसे मेले और उत्सव बहुत महत्वपूर्ण हैं, ताकि नई पीढ़ी अपने पारंपरिक परिधानों, गीत-संगीत और रीति-रिवाजों से परिचित रहे। इस मौके पर सभी महिलाओं व लड़कियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया। आपसी प्रेम,आदर व भाईचारे को मजबूत करती है संस्कृति-गुरप्रीत कौर
स्पीकर संधवां की धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर ने उपस्थित सभी महिलाओं को तीज उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक मेले आपसी प्रेम, आदर और भाईचारे की भावना को और मजबूत करते हैं। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मेले की रौनक और बढ़ा दी। इस कार्यक्रम में कोटकपूरा शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाओं व लड़कियों ने भाग लिया और पारंपरिक परिधानों, आभूषणों और लोकरंगों से तीज के त्योहार को एक अनूठा रूप दिया। तीज के गीत,झूलों की खनक और गिद्दा-भांगड़ा ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
फरीदकोट पहुंचे विधानसभा स्पीकर संधवां:पत्नी संग तीज महोत्सव में शामिल हुए, बोले- पंजाबी विरासत बचाने की जरूरत
1