फरीदकोट पहुंचे PRTC चेयरमैन:कोटकपूरा-ब्यास रूट पर नई बस सेवा शुरू, बोले-जल्द ही 500 बसें खरीदेंगे

by Carbonmedia
()

फरीदकोट में डेरा ब्यास श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी। पंजाब सरकार और पीआरटीसी ने कोटकपूरा से फरीदकोट होते हुए ब्यास के लिए नई बस सेवा शुरू कर दी है। गुरुवार को फरीदकोट बस स्टैंड पर पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने बस को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रही है और राज्य के विभिन्न शहरों और कस्बों को राज्य के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए एक अच्छा बस नेटवर्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में, फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों के प्रयासों से पीआरटीसी ने फरीदकोट व कोटकपूरा से ब्यास के लिए एक दैनिक बस सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया कि यह बस कोटकपूरा से वाया फरीदकोट, मक्खू, जीरा, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला होते हुए ब्यास तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से चलेगी, जिससे विद्यार्थियों, कार्यालय कर्मचारियों, व्यापारियों के साथ साथ डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा। सुविधाओं के लिए बसों की संख्या बढ़ा रही है पीआरटीसी-चेयरमैन
पीआरटीसी चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने कहा कि पंजाब सरकार परिवहन सुविधाओं को मजबूत करने के लिए पीआरटीसी वाहनों की संख्या बढ़ा रही है और नए रूट शुरू करके गांवों और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पीआरटीसी में 100 मिनी बसों और 400 बड़ी बसों के टेंडर भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। कर्मचारियों द्वारा किलोमीटर स्कीम के विरोध पर उन्होंने कहा कि पीआरटीसी में पुरानी सरकारों के समय से करीब 200-250 किलोमीटर स्कीम के तहत बसें चल रही है, जिसमें राज्य सरकार कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही ,सिर्फ पुरानी बसों को बदला जाता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment