फरीदकोट पुलिस ने ऑपरेशन कासो के तहत नशे के लिए हॉट स्पॉट के रूप में विख्यात फरीदकोट की बाजीगर बस्ती सहित अन्य कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान संदिग्ध नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली गई तथा कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन के निर्देशानुसार इस अभियान का नेतृत्व सब डिवीजन के डीएसपी तरलोचन सिंह ने किया। जिसमें विभिन्न थानों से पुलिस बल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 200 पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस लगातार नशा तस्करी के हॉट स्पॉट बने क्षेत्रों व बस्तियों में सर्च ऑपरेशन चलाती रहती है। इसी कड़ी के तहत पुलिस ने फरीदकोट की बाजीगर बस्ती सहित अन्य बस्तियों में छापेमारी करते हुए लोगों को जागरूक भी किया और सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर लोगों ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के बाद उनके क्षेत्र में नशे का प्रचलन काफी कम हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए। ज्यादातर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस : डीएसपी डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि नशा तस्करी को रोकने तथा नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है। इसके तहत पुलिस ने फरीदकोट शहर में नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली है। हालांकि पुलिस ने ज्यादातर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, परंतु पुलिस को सूचना मिल रही है कि अब कुछ तस्करों के परिवारों द्वारा नशा सप्लाई की जा रही है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फरीदकोट पुलिस ने खंगाले नशा तस्करों के घर:हॉट स्पॉट में चलाया सर्च ऑपरेशन, संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ
3