पंजाब के फरीदकोट मर्डर के तीन अलग-अलग मामलों को सुलझाया है। इन मामलों में 2 महिलाओं, एक नाबालिग समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के इन तीन मामलों में एक कत्ल घरेलू कलह के चलते हुआ, जबकि दो कत्ल अवैध संबंधों के कारण हुए। यह जानकारी वीरवार को एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने बताया कि, पहले मामले में गांव संधवां में 6-7 जुलाई की रात जगमोहन सिंह नामक व्यक्ति की हत्या की गई, जिसमें मृतक के भाई इंद्रजीत सिंह मान के बयान के गांव के ही सतनाम सिंह और उसके परिवार को नामजद किया गया। इस केस में पुलिस ने चंद सिंह, उसकी माता हरबंस कौर व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। परिवार को शक था कि जगमोहन व हरबंस कौर के बीच अवैध संबंध है। पत्नी ने कराई थी पत्नी की हत्या दूसरी घटना में 8 जुलाई को गांव कम्मेआना में इंद्रजीत सिंह नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी मनप्रीत कौर, उसके प्रेमी रविंदर कुमार उर्फ सुक्खा और तेज सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर 315 बोर की अवैध पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मृतक की पत्नी मनप्रीत कौर ने अपने प्रेमी रविंदर कुमार और अपने पिता तेज सिंह के साथ मिलकर इंद्रजीत की हत्या करवाई। हत्यारोपी पति गिरफ्तार तीसरे मामले में 9 जुलाई को फरीदकोट की नानकसर बस्ती में घरेलू कलह से चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रजनी उर्फ राजबीर कौर की पीट पीटकर हत्या की गई थी । इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति रछपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा, न्याय व भरोसे के लिए तत्पर रहती है पुलिस-एसएसपी एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा, न्याय व भरोसे के लिए हमेशा तत्पर रहती है। समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। लगभग ब्लाइंड मर्डर के 3 मामलों को कुछ समय मे सुलझा कर पुलिस ने अपनी काबिलियत को साबित किया है।
फरीदकोट पुलिस ने सुलझाए 3 मर्डर केस:अवैध संबंध बने हत्या का कारण, दो महिलाओं और एक नाबालिग समेत 7 गिरफ्तार
5