पंजाब के फरीदकोट में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रांतीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को केंद्र की भाजपा और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखे हमले किए। अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एमएसपी की गारंटी, किसानों की कर्ज मुक्ति, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करवाने सहित किसानों की अन्य सभी लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए 25 अगस्त को दिल्ली में एक दिवसीय रोष धरना दिए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसमें देशभर के किसान संगठन भाग लेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और आने वाले दिनों में धरने की सफलता के लिए पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में किसान महापंचायतें की जाएंगी। अमेरिका के साथ मिलकर लाई परियोजना पर उठाए सवाल किसान नेता डल्लेवाल ने भारत सरकार द्वारा अमेरिका के साथ मिलकर लाई जा रही नई परियोजना पर भी सवाल उठाए। कहा कि इससे न केवल किसानों को बल्कि आम लोगों को भी बड़ा नुकसान होगा। इस परियोजना को भारत में लागू होने से रोकना होगा। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा किसानों के प्रति दिए बयान की भी निंदा करते हुए कहा कि यह नेता सत्ता में आने से पहले उनके धरनों में आते थे और उन्हें संबोधित भी करते थे। खनौरी बॉर्डर पर किसानों के धरने के दौरान भी उनकी पार्टी के मंत्री शामिल होते रहे और अब इन्हें किसानों से नफरत हो रही है। अनुमति ना मिली तो बैठक कर बनाएंगे अगली रणनीति-डल्लेवाल डल्लेवाल ने कहा कि 25 अगस्त को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ सिर्फ एक दिन का धरना देंगे और अपनी मांगें रखेंगे। अगर सरकार अनुमति नहीं देती है तो सभी किसान संगठनों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हम दिल्ली पहुंचकर सरकार के समक्ष जनता और किसानों की मांगों को रखने का पूरा प्रयास करेंगे। हमारा यह एक दिन का ही शांतिपूर्ण धरना होगा।
फरीदकोट में केंद्र व राज्य सरकार पर भड़के डल्लेवाल:25 अगस्त को दिल्ली में धरना देने का ऐलान, बोले-भगवंत मान को किसानों से नफरत
1
previous post