पंजाब के फरीदकोट में आज दो कारों के बीच टक्कर के बाद एक कार राजस्थान नहर में जा गिरी। हालांकि हादसे का समय रहते ही पता चल जाने की वजह से कार के बुजुर्ग ड्राइवर को राहगीरों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन उसकी कार पानी के तेज बहाव के कारण नहर में बहकर डूब गई। घटना तलवंडी बाईपास रोड की है। बुजुर्ग को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और थाना सिटी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार फरीदकोट के ही धूड़कोट गांव का रहने वाला 68 वर्षीय नाहर सिंह अपनी मारुति कार में सवार होकर चहिल पुल की तरफ से तलवंडी रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी कार की सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार के साथ टक्कर हो गई और टक्कर के बाद वह कार समेत राजस्थान नहर में जा गिरा। गनीमत रही कि कार का दरवाजा खुल गया, जिसकी वजह से बुजुर्ग नहर के किनारे में फंस गया जबकि उसकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई। पगड़ी उतारकर बचाई जान
इस मौके पर राहगीरों में से कुछ ने अपनी पगड़ी उतार कर बुजुर्ग को सहारा देते हुए नहर से बाहर निकाला। इस मामले में बुजुर्ग के पौत्र दविंदर सिंह ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और उनके आने से पहले ही उनके दादा को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। उधर स्विफ्ट कार के ड्राइवर लवप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपनी माता और बुआ के साथ मोगा से फरीदकोट आ रहे थे कि सामने से आई यह तेज रफ्तार कार उनकी कार से टक्कर के बाद नहर में गिर गई। पीसीआर टीम के एएसआई परमिंदर सिंह ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो कार के बुजुर्ग ड्राइवर को बाहर निकाला जा चुका था, जबकि उसकी कार नहर में बह चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
फरीदकोट में दो कारों की टक्कर:एक नहर में बही; राहगीरों ने बचाई बुजुर्ग ड्राइवर की जान, अचानक गाड़ी सामने आने से हुआ हादसा
3