फरीदकोट में नगर काउंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पदों के चुनाव के लिए होने वाली बैठक को प्रशासन ने फिलहाल अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का आदेश जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर के निर्देशानुसार सोमवार सुबह 11 बजे नगर काउंसिल कार्यालय में इन दोनों पदों के चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई थी। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी से संबंधित नगर काउंसिल के अध्यक्ष नरिंदरपाल सिंह निंदा सहित 16 पार्षद भी मौजूद थे, जबकि आम आदमी पार्टी से संबंधित पार्षद और उनके समर्थक नहीं आए। बाद में प्रशासन ने इस बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। नगर काउंसिल में कांग्रेस पार्टी को बहुमत जानकारी के अनुसार इन दोनों पदों के लिए पिछले तीन साल से चुनाव नहीं हुए थे और अब प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए यह बैठक बुलाई थी। 25 सदस्यीय नगर काउंसिल में कांग्रेस पार्टी को बहुमत प्राप्त है। ऐसी संभावना थी कि आम आदमी पार्टी विभाजन के जरिए अपने समर्थक पार्षदों को दोनों पदों पर नियुक्त करवा सकती थी, लेकिन उनका प्रयास सफल होता नहीं दिखा। ऐसे में वह बैठक में ही नहीं आए और प्रशासन ने बैठक स्थगित कर दी। कांग्रेस ने तय कर लिए थे प्रत्याशियों के नाम इस मौके पर नगर काउंसिल अध्यक्ष नरिंदरपाल सिंह निंदा व कांग्रेस पार्टी के पार्षद डॉ. जंगीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दोनों पदों के चुनाव की तैयारी कर ली थी, लेकिन प्रशासन ने फिलहाल चुनाव स्थगित कर दिया है। बैठक से पहले सभी कांग्रेसी नगर पार्षद, फरीदकोट से पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों के घर पर एकत्रित हुए, जहां सर्वसम्मति से इन पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन भी कर लिया था। प्रशासन ने तय नहीं की चुनाव की नई तारीख इस मामले में नगर काउंसिल के ईओ अमृत लाल ने कहा कि यह बैठक प्रशासन के आदेश पर रखी गई थी और अब प्रशासन के ही आदेश पर इसे स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक की नई तारीख के बारे फिलहाल प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी है।
फरीदकोट में नगर काउंसिल उपाध्यक्ष पदों का चुनाव स्थगित:बैठक में नहीं पहुंचे AAP समर्थक पार्षद, कांग्रेस के पास है स्पष्ट बहुमत
1