फरीदकोट में नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत रविवार को प्रशासन ने गोबिंद नगर में एक नशा तस्कर द्वारा अवैध रूप से किए निर्माण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। यह सारी कार्रवाई पंचायत विभाग द्वारा की गई और इस दौरान एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन सहित अन्य पुलिस एवं सिविल प्रशासन के अधिकारी भी हाजिर रहे। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत फरीदकोट प्रशासन की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत ही पंचायत विभाग ने फरीदकोट के भोलूवाला रोड स्थित गोबिंद नगर में नशा तस्कर चंदन कुमार द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। ड्रग तस्करी के चार मामले दर्ज पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार चंदन कुमार के खिलाफ ड्रग तस्करी के कुल चार मामले दर्ज हैं और इन दिनों आरोपी जेल में बंद है। इस अवसर पर बीडीपीओ विकास शर्मा ने बताया कि चंदन कुमार नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके निर्माण किया हुआ था जिसके बारे में पंचायत ने लिखित रूप में पंचायत विभाग को जानकारी दी थी। नोटिस के बाद भी नहीं हटाया निर्माण इसके बाद उक्त व्यक्ति को नोटिस भी जारी किए गए पर उसने अवैध निर्माण को नहीं हटाया। इसके चलते कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पंचायत विभाग ने यह कार्रवाई की है। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जगमिंदर सिंह, एसपी संदीप वढेरा, डीएसपी तरलोचन सिंह, डीएसपी जगतार सिंह आदि भी हाजिर रहे। अब तक 651 नशा तस्कर किए गिरफ्तार इस मौके पर एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि फरीदकोट जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और मार्च माह से लेकर अब तक पुलिस ने नशा तस्करी के 424 मामले दर्ज कर 651 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नशा तस्करों की 5.44 करोड़ की प्रॉपर्टी को फ्रीज करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर चंदन कुमार के द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर पंचायत विभाग ने कार्रवाई की है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
फरीदकोट में नशा तस्कर के मकान पर चला बुलडोजर:पंचायत विभाग की अवैध निर्माण पर कार्रवाई, जेल में बंद आरोपी पर 4 मामले दर्ज
1