फरीदकोट के गांव संधवां में कच्चे रास्ते से खेतों की तरफ जाते समय मोटरसाइकिल फिसलने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव सिंह(40) के रूप में हुई है। सूचना के बाद थाना सदर कोटकपूरा पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार किसान सुखदेव सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेतों में पानी लगाने जा रहा था। सुबह के समय क्षेत्र में बारिश के कारण रास्ते पर काफी कीचड़ था और इस कारण उसकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल से गिरकर सिंचाई वाले खाल (छोटा रजबाहे) में जा गिरा। आसपास के लोगों ने निकाला बाहर जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाल कर एम्बुलेंस बुलाते हुए सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खेतों में पानी लगाने जा रहा था गांव के सरपंच मुख्तियार सिंह ने बताया कि हादसे के समय सुखदेव सिंह खेतों में पानी लगाने जा रहा था कि अचानक मोड़ मुड़ते समय मोटरसाइकिल फिसल गया और वह पानी से भरे खाल में गिर गया। उसे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। तेज रफ्तार के चलते हादसा इस मामले में थाना सदर कोटकपूरा के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरांदित्ता सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण किसान का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक के परिवार के बयान पर कार्रवाई की जा रही है।
फरीदकोट में बाइक फिसलने से किसान की मौत:बारिश के कारण कच्चे रास्ते पर बना कीचड़, सिंचाई वाले खाल में गिरा
4