फरीदकोट में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने राज्य भर की सहकारी सभाओं में किसानों को डीएपी खाद की जगह सुपर जिप्सम दिए जाने के मामले को लेकर राज्य सरकार की सख्त शब्दों में निंदा की है। इसके माध्यम से किसानों की सरेआम लूट किए जाने के आरोप लगाए हैं। किसान नेता ने कहा कि डीएपी खाद की जगह सुपर का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन सुपर जिप्सम के नाम से किसानों को सप्लाई की जा रही खाद का किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। उसमें जिप्सम की मात्रा बहुत ज्यादा है। धान की बिजाई करने से पहले खेतों की उपजाऊ शक्ति को बरकरार रखने के लिए किसानों द्वारा डीएपी खाद का प्रयोग किया जाता है। डीएपी की किल्लत में सुपर जिप्सम सप्लाई डीएपी की किल्लत होने पर सुपर खाद प्रयोग कर ली जाती है, जिससे डीएपी की पूर्ति हो जाती है। इस बार सहकारी सभाओं में सुपर जिप्सम के नाम से खाद सप्लाई हो रही है और किसानों को बताया जा रहा है कि यह खाद डीएपी की पूर्ति करेंगी। किसानों को लूटने का दावा इस मामले में किसानों का दावा है कि सहकारी सभाओं से मिल रही सुपर जिप्सम खाद में जिप्सम की मात्रा ही ज्यादा है जिससे किसानों को लूटा जा रहा है। सुपर के नाम से बेची जा रही जिप्सम का किसानों से 10 गुना भाव वसूल किया जा रहा है और इसमें कहीं ना कहीं राज्य सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत दिखाई दे रही है। सुपर जिप्सम की सप्लाई पर रोक लगाने की मांग इस मामले में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि जिला संगरूर में डिप्टी कमिश्नर द्वारा सुपर जिप्सम की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। कुछ समय पहले ही राज्य सरकार ने भी इसकी सप्लाई रोकने संबंधी पत्र जारी किया था, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि सुपर जिप्सम के नाम से किसानों की हो रही लूट को सहन नहीं किया जा सकता। यदि सरकार ने इस पर रोक लगाकर किसानों के नुकसान की भरपाई ना की तो किसान संगठन संघर्ष करने को मजबूर होंगे।
फरीदकोट में मान सरकार पर भड़के किसान नेता डल्लेवाल:बिजाई से पहले डीएपी की किल्लत, बोले-सुपर जिप्सम की सप्लाई के नाम पर लूट रहे
5