पंजाब के फरीदकोट में पुलिस ने आधा किलो अफीम के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ जैतो ने की है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव ढाका की ढाणी कापरड़ा निवासी बंसी लाल के रूप में हुई, जिसके खिलाफ थाना जैतो में एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में डीएसपी(डी) अरुण मुंडन ने बताया कि एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देश पर सीआईए स्टाफ जैतो के इंचार्ज एसआई गुरलाल सिंह ने समेत पुलिस पार्टी गश्त थी। चेकिंग के दौरान जैतो के बठिंडा रोड पर रजबाहे पुल पर खड़े थे तो आरोपी बंसी लाल, जोकि काले रंग का किट बैग पकड़े हुए था, पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। शक के बिनाह पर जब उसे काबू कर उसकी किट की तलाशी ली गई तो उसमें से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ थाना जैतो में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। रिमांड पर लेकर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच करेगी पुलिस- डीएसपी(डी)
डीएसपी (डी) अरुण मुंडन ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यहां पर अफीम की सप्लाई देने आया है। अब कोर्ट से आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की बारीकी से जांच की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि वह नशे की खेप किससे लाता था और उसे कहां सप्लाई करना था।
फरीदकोट में राजस्थान का नशा तस्कर गिरफ्तार:अफीम बरामद, पुलिस को देख तेजी से भागा, पीछा कर पकड़ा
1