पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार को पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान गांव संधवां निवासी हिम्मत कुमार,मुकेश शर्मा, राजबीर सिंह, भूपिंदर सिंह व गांव पंजगराई कलां निवासी प्रगट सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से तेजधार हथियार बरामद किए है और इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि थाना सदर कोटकपूरा के एएसआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव देवीवाला के श्मशान घाट के पास सुनसान जगह पर बैठकर राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे इन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है पुलिस-एसएचओ
इस मामले में थाना सदर कोटकपूरा के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरांदित्ता सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है और इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
फरीदकोट में राहगीरों से लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार:श्मशान घाट के पास ताक लगा कर बैठे थे, तेजधार हथियार बरामद
1