फरीदकोट के नेहरू शॉपिंग सेंटर में लगातार दूसरे दिन भी दो दुकानों के शटर तोड़कर नकदी व सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। एक दिन पहले इसी क्षेत्र में चार दुकानों में चोरी हुई थी। अभी तक पुलिस को 4 दुकानों की चोरियों का कोई सुराग नहीं मिला था कि दूसरे दिन फिर से दो दुकानों में चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार नेहरू शॉपिंग सेंटर में ग्रोवर एंटरप्राइज और सेवक इलेक्ट्रिक नामक दुकानों के शटर नकदी व सामान चोरी किया गया। इनमें से ग्रोवर एंटरप्राइज की दुकान से 10 हजार रुपए नकद सहित 8 बैटरियां चोरी कर ली गईं, जबकि सेवक इलेक्ट्रिक की दुकान से महंगी तारों के बंडल भी चोरी किए गए। एक दिन पहले भी 4 दुकानों में चोरी दुकानदारों को चोरी की सूचना पीसीआर टीम ने दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और सामान की जांच के बाद नुकसान की जानकारी मिली। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही नेहरू शॉपिंग सेंटर में 3 और तलवंडी चौक में 1 दुकान से नकदी और सामान चोरी होने का मामला सामने आया था। लगातार दूसरे दिन नेहरू शॉपिंग सेंटर में दो दुकानों से चोरी की वारदात ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय बाजारों में गश्त बढ़ाए पुलिस इस मामले में दुकानदार नरेश ग्रोवर और सेवक सिंह ने बताया कि एक दिन पहले हुई चोरी की घटनाओं को देखते हुए वे बाजार में चौकीदार रखने की योजना बना रहे थे, लेकिन फिर से चोरी की घटनाएं सामने आ गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का पता लगाकर उनके नुकसान की भरपाई करवाई जाए।
फरीदकोट में लगातार दूसरे दिन 2 दुकानों में चोरी:शटर तोड़कर नकदी और सामान चुराया, दुकानदारों में डर का माहौल
18