पंजाब में फरीदकोट में लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को चोरी की एक बाइक सहित गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जिले की थाना सिटी पुलिस ने की है। डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह और एसएचओ सिटी चमकौर सिंह की निगरानी में एएसआई इकबाल सिंह पुलिस पार्टी गश्त के दौरान कोटकपूरा के मोगा-बठिंडा त्रिकोणी चौक के पास मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी और लूटपाट करने वाले युवक लक्कड़ मंडी के पास सुनसान स्थान पर छिपकर चोरी या लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। यदि अभी कार्रवाई की जाए तो उक्त लोगों को चोरी की गई बाइक सहित गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कोटकपूरा निवासी चार युवकों राजकरण, सुखविन्द्र शर्मा, आकाश और इन्द्रजीत सिंह को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में मामला दर्ज कर लिया गया है। अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस-डीएसपी
डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि ये आरोपी चोरी व लूटपाट के आदी हैं और इनमें से 3 आरोपियों के खिलाफ पहले भी 15 मामले दर्ज हैं। अब इन्हें अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और पुलिस को उनसे कुछ और मामले सुलझने की उम्मीद है।
फरीदकोट में लूटपाट करते 4 बदमाश गिरफ्तार:चुराई बाइक बरामद, पुलिस को देख छिपे; चोरी की योजना बना रहे थे
4