पंजाब में फरीदकोट आज यानी शुक्रवार को लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार किए गए है। जिले की थाना बाजाखाना के अधीन बरगाड़ी पुलिस चौकी ने क्षेत्र में लूटपाट करने की योजना बना रहे एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव कोटली अबलु निवासी गुरदित्त सिंह उर्फ गोरा, गांव थराजवाला निवासी गुरमीत सिंह और गांव कोटली अबलु निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लब्भी के रूप में हुई, जिनसे पुलिस ने तेजधार हथियारों के अलावा एक चोरी का बाइक भी बरामद की है। आरोपी नशे के आदी- पुलिस
पुलिस ने बताया एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देश और एसपी संदीप वढेरा के मार्गदर्शन में असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मुहिम के पुलिस चौकी बरगाड़ी के एएसआई बलतेज सिंह की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी यह आरोपी नशे करने और चोरी के आदी हैं। तेजधार हथियारों के साथ बहिबल कलां ड्रेन के पास राहगीरों, पेट्रोल पंप और दुकानदारों से लूटपाट की योजना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को तेजधार हथियारों और चोरी के बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने तीनों आरोपियों पर थाना बाजाखाना में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरोह के सरगना गुरदित्त पर तीन जिलों में दर्ज है 10 केस-डीएसपी
इस मामले डीएसपी (नारकोटिक्स) चरणजीव लांबा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी गुरदीत सिंह उर्फ गोरा इस गिरोह का मुख्य सरगना है, जिसके खिलाफ बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब और फरीदकोट में चोरी, डकैती, नशा तस्करी व अन्य संगीन धाराओं के तहत कुल 10 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य 2 आरोपियों गुरमीत सिंह और लवप्रीत सिंह उर्फ लब्भी के खिलाफ नशा तस्करी, चोरी व अन्य धाराओं के तहत कुल 6 मामले दर्ज हैं। अब इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
फरीदकोट में लूटपाट करने वाले 3 बदमाश:ड्रेन पुल पर बना रहे थे योजना, चोरी की बाइक और तेजधार हथियार बरामद
1