पंजाब के फरीदकोट में आज यानी बुधवार को बाइक का संतुलन बिगड़ने वह पड़े से जा टकराई, जिससे बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा चैना गांव के पास हुआ। दोनों बाइक पर करीरवाली गांव से जैतो आ रहे थे कि अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। घायलों की पहचान गांव कोठे ढिलवां वाले निवासी चमकौर सिंह (55) और उसकी मां बलदेव कौर (75) के रूप में हुई। सूचना के बाद चढ़दी कला वेलफेयर सेवा सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल जैतो पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव कोठे ढिलवां वाले निवासी चमकौर सिंह अपनी माता बलदेव कौर के साथ बाइक पर अपनी रिश्तेदारी में गांव करीरवाली गए थे। चढ़दी कला वेलफेयर सेवा सोसायटी ने बचाई जान
बुधवार दोपहर जब वह वापस आ रहे थे तो रास्ते में गांव चैना के पास उनके बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ के साथ जा टकराया। टक्कर के बाद सड़क पर गिरने से दोनों को काफी गंभीर चोट लगी। इस हादसे के बारे में सूचना मिलते ही चढ़दी कला वेलफेयर सेवा सोसायटी के प्रधान मीत सिंह मीता अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे और संस्था की एम्बुलेंस से दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से उन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में चमकौर सिंह की एक टांग टूट गई है, जबकि उनकी माता को भी काफी गंभीर चोटें लगी है।
फरीदकोट में संतुलन बिगड़ने से बाइक पेड़ से टकराई:मां-बेटा घायल, रिश्तेदारों से मिलकर लौटते समय हादसा
3