फरीदकोट जिले के कर्मचारियों और पेंशनर्स ने गुरुवार को स्थानीय डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के सामने रोष रैली कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा के पुतले फूंके। उन्होंने सीएम भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री तथा कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन हरपाल सिंह चीमा द्वारा पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स सांझा फ्रंट की कमेटी को बार-बार समय देकर बैठक न करने पर रोष जताया। फ्रंट की राज्य कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों और पेंशनर्स ने सीएम और हरपाल सिंह चीमा के पुतले फूंके। कर्मचारियों और पेंशनरों के कई मुद्दे अधर में लटके इस अवसर पर बोलते हुए फ्रंट के राज्य स्तरीय नेता प्रेम चावला ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले साढ़े तीन वर्षों से कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों के प्रति सरकार द्वारा अपनाए गए नकारात्मक रवैये के कारण कर्मचारियों और पेंशनरों के कई मुद्दे अधर में लटके हुए हैं। कर्मचारियों की ये प्रमुख मांगें इस मौके पर पंजाब सरकार से मांग की गई कि कर्मचारियों व पेंशनरों के साढ़े पांच साल के वेतन व पेंशन की बकाया राशि को तुरंत एकमुश्त जारी किया जाए। 13 प्रतिशत महंगाई भत्ते का बकाया चार किश्तों में और पिछली किश्तों का पूरा बकाया तुरंत दिया जाए। पेंशनरों के लिए 2.59 का गुणांक तुरंत लागू किया जाए, सभी कच्चे, ठेका आधारित, आउटसोर्स कर्मचारियों और विभिन्न स्कीम वर्करों जैसे आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मिड-डे मील वर्कर आदि को पूरे वेतनमान में नियमित किया जाए, पुरानी पेंशन योजना को उसके मूल स्वरूप में तुरंत बहाल किया जाए। पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा के मांग पत्र में सूचीबद्ध सभी मांगों का पंजाब सरकार द्वारा तुरंत समाधान किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार को दी चेतावनी इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पंजाब सरकार सभी जायज मांगों का तुरंत समाधान नहीं करती है तो भगवंत मान सरकार के कर्मचारी व पेंशनर विरोधी व्यवहार को समय-समय पर लगातार प्रदर्शन करके जनता में उजागर किया जाएगा।
फरीदकोट में सीएम मान और वित्त मंत्री के फूंके पुतले:कर्मचारी-पेंशनर्स संगठनों का डीसी दफ्तर के सामने प्रदर्शन, मीटिंग न करने का आरोप
4