फरीदकोट में आज सीवरेज के पानी से परेशान होकर दुकानदारों ने सड़क पर धरना लगा दिया। जिले के कोटकपूरा शहर में जैतो रोड की मुख्य सड़क और आसपास की गलियों में फैले सीवरेज के पानी से परेशान दुकानदारों और क्षेत्र के लोगों ने फेरुमान चौक पर अनिश्चितकाल के लिए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों ने घोषणा की है कि जब तक सीवरेज समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जैतो रोड और अन्य इलाकों में सीवरेज जाम होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। यहां से गुजरने वाले लोगों को भी गंदे पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कांग्रेस और आप की खींचतान का खामियाजा भुगत रहे- दुकानदार
इस अवसर पर दुकानदारों ने कहा कि नगर कौंसिल में कांग्रेस और आप के बीच खींचतान का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाती है, लेकिन जैतो रोड के लोगों को बिना बरसात के भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है और मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा है। इस अवसर पर प्रदर्शनकारी जय कृष्ण जुनेजा, करतार सिंह, मुकंद सिंह कंदी, रिंकू, रमन दुआ, जयमल सिंह मक्कड़, बिट्टू अवतार सिंह, नीटू, बिट्टू, सोनू मदान और बचन सिंह ने कोटकपूरा के विधायक एवं विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के साथ-साथ कांग्रेस से संबंधित नगर कौंसिल अध्यक्ष भूपिंदर सिंह सग्गू पर भी बड़े सवाल उठाए। गंदे पानी के कारण उनके बच्चे भी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। धरने में कांग्रेस नेता अजयपाल सिंह संधू समेत कई पार्षद भी पहुंचे और अधिकारियों से समस्या दूर करवाने की मांग रखी। मशीनरी में खराबी से रुका कार्य जल्द शुरू होगा-ईओ
इस मामले में नगर कौंसिल के ईओ अमृत लाल ने बताया कि नगर कौंसिल ने सीवरेज बोर्ड को करीब 75 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है और दो दिन पहले सीवरेज की सफाई का काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन मशीन में खराबी आने के कारण यह काम रुक गया था। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी।
फरीदकोट में सीवरेज से परेशान दुकानों का धरना:बोले- सड़क और गलियों में गंदे पानी भरा, बच्चे बीमार हो रहे
1