पंजाब के फरीदकोट में आज स्पोर्ट किंग के शोरूम रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में आग लग गई। घटना कोटकपूरा के रेलवे रोड स्थित शोरूम में पेश आई। हालांकि आग की लपटें दिखाई नहीं दी, लेकिन पूरे शोरूम में धुआं फैल गया। आग लगने के कारणों का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार बाद दोपहर करीब 3 बजे स्पोर्ट किंग कंपनी के शोरूम की डाउन सीलिंग में अचानक धमाका हुआ, जिसके बाद सभी कर्मचारी शोरूम से बाहर आ गए और चारों तरफ धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को आगे बढ़ने से रोका। आग की लपटें तो दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन पूरे शोरूम में धुआं फैला हुआ है और धुएं व फायर ब्रिगेड के पानी के कारण शोरूम में रखे लाखों रुपए के कपड़े भी खराब होने की आशंका खड़ी हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
फायर ब्रिगेड कर्मचारी स्वर्णजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही महज 5 मिनट में वे मौके पर पहुंच गए थे और आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। लेकिन डाउन सीलिंग में आग होने के कारण अभी भी धुआं निकल रहा था। इस मामले में रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनतार सिंह मक्कड़ ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन शोरूम से अभी भी धुआं निकल रहा है। इस मौके पर शोरूम मैनेजर इकबाल सिंह ने बताया कि अचानक धमाका हुआ, जिसके बाद वे बाहर आए और शोरूम से धुआं निकलने लगा, जो अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
फरीदकोट में स्पोर्टकिंग के शोरूम में लगी आग:डाउन सीलिंग में धमाके के बाद फैला धुआं, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
1