पंजाब की फरीदकोट पुलिस ने आज 2 साले से फरार चल रहा आरोपी को पकड़ा है। जिले की थाना सिटी पुलिस ने जुआ एक्ट के केस की सुनवाई के दौरान गैर हाजिर होने के चलते कोर्ट के आदेश पर नामजद भगोड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इन दिनों सेक्टर 119, बलोगी, मोहाली में रह रहे कोटकपूरा की गांधी बस्ती निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 22 अगस्त 2023 को थाना सिटी कोटकपूरा स्टेशन सिटी कोटकपूरा में केस दर्ज हुआ था। इससे पहले संदीप कुमार के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में ही 15 जून 2021 के जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था जिसकी कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह गैर हाजिर हो गया और कोर्ट के आदेश पर उस पर भगोड़ा होने का नया केस दर्ज किया गया था। इस मामले में एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा भगोड़े आरोपियों को पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह और एसएचओ थाना सिटी कोटकपूरा चमकौर सिंह की निगरानी में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फरीदकोट में 2 साल से फरार व्यक्ति गिरफ्तार:सुनवाई के दौरान कोर्ट में गैरहाजिर रहा, जुआ खेलते हुए पकड़ा था
1