पंजाब के फरीदकोट में बुधवार को 3 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी हुई है। शहर के लाइन बाजार की दुकानों से कैश, इनवेंटर बैटरी, एलईडी, डीवीआर समेत अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है। इस वारदात को बुधवार सुबह करीब 4 बजे कार में सवार होकर आए 5 आरोपियों ने अंजाम दिया और उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने फरीदकोट के लाइन बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर, एक कनफेक्शनरी शॉप के अलावा एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को निशाना बनाया। सूचना के बाद थाना सिटी -2 के एसएचओ सुखदर्शन कुमार ने समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस द्वारा एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। मेडिकल स्टोर से सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए आरोपी-दुकानदार
इस मामले में मेडिकल स्टोर के मालिक जिम्मी भल्ला ने बताया कि कार में सवार होकर आए 5 आरोपियों ने उनकी दुकान समेत कुल तीन दुकानों से चोरी की है। उनकी दुकान से इंवेस्टर बैटरी, 30 से 35 हजार रुपये नकदी,कॉस्मेटिक्स का कीमती सामान के अलावा उनके सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर की दुकान से एलईडी,15 हजार की नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया, जबकि कन्फेक्शनरी शॉप का नुकसान से बचाव रह गया।
फरीदकोट में 3 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी, VIDEO:कार में आए 5 बदमाश, कैश और कीमती सामान लेकर भागे
2