पंजाब के फरीदकोट जिले में बठिंडा-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव ढिलवां कलां के पास बोलेरो गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर में बोलेरो सवार पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि एएसआई समेत दो पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा वीरवार रात को साढ़े 8 बजे पेश आया। बठिंडा यूनिट में वापस लौट रहे थे जानकारी के अनुसार एजीटीएफ की टीम सरकारी बोलेरो गाड़ी पर अमृतसर देहाती क्षेत्र में ड्यूटी के बाद बठिंडा यूनिट में वापस लौट रही थी। मृतक की पहचान मुक्तसर के गांव वड़िंग खेड़ा के कॉन्स्टेबल (सी-1) जसविंदर सिंह के रूप में हुई और मामले में पुलिस ने घायल एएसआई अमरीक सिंह के बयान पर ट्रक ड्राइवर गांव बरगाड़ी के नाहर सिंह के खिलाफ थाना सदर कोटकपूरा में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। टक्कर के बाद पलटी गाड़ी एजीटीएफ के बठिंडा यूनिट में तैनात एएसआई अमरीक सिंह अपने दो साथियों कॉन्स्टेबल जसविंदर सिंह व कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह के साथ सरकारी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर अमृतसर देहाती क्षेत्र में ड्यूटी के बाद बठिंडा वापस लौट रहे थे। जब वह नेशनल हाईवे पर गांव ढिलवां कला के पास अक्स ब्रिज स्कूल के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उनकी गाड़ी सड़क पर पलट गई। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित हादसे के समय राजवीर सिंह गाड़ी चला रहा था और एएसआई अमरीक सिंह साथ बैठे थे, जबकि पीछे सीट पर जसविंदर सिंह सवार था। हादसे में तीनों को चोटें लगी, लेकिन जसविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक ड्राइवर पर केस, जांच जारी मामले में डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ थाना सदर कोटकपूरा में केस दर्ज करते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मृतक जसविंदर सिंह के शव का फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
फरीदकोट में AGTF कॉन्स्टेबल की मौत:ट्रक से टकराई बोलेरो, एएसआई समेत 2 घायल, अमृतसर से लौटते समय हादसा
1