पंजाब के फरीदकोट में किसानों ने आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर आकाशदीप सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के समक्ष राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में किसान संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल भी विशेष तौर पर शामिल हुए। जानकारी के अनुसार फरीदकोट के गांव कोठे चहिल निवासी अग्निवीर आकाशदीप सिंह (20) की 14 मई की रात को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार ने आकाशदीप सिंह को शहीद का दर्जा दिया है और न ही उसके परिवार को शहीद परिवार जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस मौके पर अग्निवीर आकाशदीप सिंह के परिजनों और किसानों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ शहर में रोष मार्च भी निकाला। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर इसमें शामिल हुआ। शहीद का दर्जा मिलने पर ही जल प्रवाह करेंगे अस्थियां-मां कर्मजीत
इस मौके पर अग्निवीर की मां कर्मजीत कौर ने कहा कि वे उनके बेटे ने देश की अखंडता के लिए अपनी जान कुर्बान की है, न कि वह नशे से मरा है, जबकि सरकार नशे से मरने वाले लोगों के परिवारों को लाखों रुपये की सहायता दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक बेटे को शहीद का दर्जा नहीं मिल जाता, तब तक वह बेटे की अस्थियां भी जल प्रवाह नहीं करेंगे। इस मौके पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है कि उन्हें देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले एक नौजवान को शहीद का दर्जा और उसके परिवार को हक दिलवाने के लिए किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। यदि सरकार ने जल्द ही उनकी बात नहीं मानी तो वे संघर्ष तेज करने से गुरेज नहीं करेंगे।
फरीदकोट में DC ऑफिस के सामने किसानों का प्रदर्शन:अग्निवीर को शहीद का दर्जा देने की मांग, जगजीत सिंह डल्लेवाल भी हुए शामिल
1