पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सादिक शाखा में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में बैंक क्लर्क अमित धींगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी क्लर्क ने बैंक ग्राहकों के साथ विश्वासघात करते हुए उनके खातों से करीब 6 करोड़ रुपए उड़ाए, जिन्हें दूसरे खातों में ट्रांसफर कर हड़प कर लिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा उसकी पत्नी रूपिंदर कौर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जोकि इन दिनों न्यायिक हिरासत में जेल बंद है। इस मामले में जिला पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर जानकारी दी जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस द्वारा आरोपी क्लर्क की तलाश की जा रही थी और उसका पुलिस ने एलओसी भी जारी करवाया हुआ था। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उक्त आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है और उसे फरीदकोट लाया जा रहा है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही एसबीआई की सादिक शाखा में यह घोटाला सामने आया था। आरोपी क्लर्क ने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट्स, लिमिट और एफडी में हेरफेर की थी। बैंक मैनेजर की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस
इस मामले में सादिक ब्रांच के मैनेजर की शिकायत पर थाना सादिक पुलिस ने अमित धींगड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। बैंक ने जांच के दौरान आरोपी अमित और उसके साथ लेनदेन करने वाले लोगों के बैंक खाते सीज करवा दिए थे। इसी जांच में उसकी पत्नी रूपिंदर कौर के खाते में भी रकम ट्रांसफर होने का पता चला जिसके चलते उसकी पत्नी की गिरफ्तारी हुई। पुलिस के अनुसार बैंक के पास 130 ग्राहकों की शिकायतें आई हुई है और घोटाले का आंकड़ा करीब 6 करोड़ रुपए तक पहुंचा हुआ है और इसके और बढ़ने की संभावना है।
फरीदकोट में SBI घपले का आरोपी क्लर्क गिरफ्तार:खाताधारकों के अकाउंट से उड़ाए 6 करोड़, पत्नी भी पकड़ी जा चुकी
1