फरीदकोट यादविंदर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार:मूसेवाला केस में क्लीनचिट पा चुका युवक था टारगेट, लक्की पटियाल ने ली जिम्मेदारी

by Carbonmedia
()

फरीदकोट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ मिलकर की गई कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बंबीहा गैंग के 3 शूटर भी शामिल हैं। ये सभी आरोपी यादविंदर सिंह हत्याकांड में शामिल थे। यादविंदर सिंह, जीवनजोत उर्फ जुगनू का ड्राइवर था। जीवनजोत को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में क्लीन चिट मिली थी। यादविंदर सिंह की हत्या एक हफ्ते पहले गांव ब्राह्मण वाला में की गई थी। आरोपियों में तीन शूटर जैतो निवासी चिंकी,जलालाबाद (फाजिल्का) निवासी गुरमीत सिंह उर्फ गुंबर राजपूत और मनप्रीत सिंह उर्फ गटरी शामिल है। जबकि इसके अलावा इन आरोपियों को हथियार, पैसा और आवास उपलब्ध कराने वाले 4 आरोपियों सिरसा (हरियाणा) निवासी सूरज कुमार, फिरोजपुर निवासी जसवंत सिंह उर्फ मंगल, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन और बंटी शामिल है। बीती 22 को मोहाली निवासी यादविंदर सिंह की गांव ब्राह्मण वाला में बाइक सवार 3 बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह एंडेवर कार में जुगनू के साथ ड्राइवर के रूप में आया था। पुलिस पर फायरिंग कर भागने की भी कोशिश की थी
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चिंकी और उसे शरण देने सूरज कुमार को सिरसा से गिरफ्तार किया था। चिंकी ने बाइक बरामदगी के समय पुलिस पर फायरिंग कर भागने की भी कोशिश की थी और जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ था। इसके बाद फिरोजपुर से 3 आरोपियों मंगल, हरमन और बंटी को गिरफ्तार किया, जिन्होंने आरोपियों को हथियार, पैसा और आश्रय दिया था। साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य शूटरों गुंबर राजपूत और मनप्रीत सिंह उर्फ गट्टर को पटियाला जिले के राजपुरा से गिरफ्तार किया गया। इन सभी आरोपियों से 4 पिस्टल,21 कारतूस व बाइक बरामद किया गया है। लक्की ने चिंकी को भाई की मौत के नाम पर उकसाया-डीआईजी
फरीदकोट रेंज के डीआईजी अश्विनी कपूर ने एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन की हाजिरी में बताया कि हत्या की साजिश बंबीहा गैंग से जुड़े विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल ने रची थी। उसने चिंकी को अपने भाई दीपक मान की मौत का बदला लेने के लिए जीवनजोत सिंह चहल उर्फ जुगनू की हत्या के लिए उकसाया था पर वारदात के समय उन्होंने जुगनू की जगह उसके ड्राइवर यादविंदर सिंह की हत्या कर दी थी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment