हरियाणा मे फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ीयों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया। इस हादसे के समय अंदर कोई मौजूद नही था। जनरेटर चलाने पर हुआ शॉर्ट सर्किट सेक्टर 19 चौकी प्रभारी राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर सेक्टर 16 स्थित मार्किट में सेंकेंड फ्लोर पर आकाश इंस्टीट्यूट खुला हुआ है। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे इंस्टीट्यूट को कर्मचारी स्टाफ के के द्वारा खोला गया था। उस समय बिजली नही आ रही थी जिसके चलते कर्मचारी ने जनरेटर चला दिया। जनरेटर चलने के तुंरत बाद ही इंस्टीट्यूट के कमरे में शार्ट सर्किट हो गया। कुछ ही समय बाद खिड़कियों से धूआ बाहर आने लगा। जिसके बाद कर्मचारी ने कमरे के गेट पर जानकर देखा तो आग लग चुकी थी। आग के समय बच्चे नही थे मौजूद आकाश इंस्टीट्यूट मे जिस समय आग लगी उस समय कोई बच्चा मौजूद नही था। इंस्टीट्यूट का कुछ ही स्टाफ पहुंचा हुआ था। आग लगते ही सभी स्टाफ सुरक्षित इमारत से बाहर निकल आया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है। करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया स्टाफ के द्वारा पुलिस को कॉल किया गया, जिसके बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड विभाग को आग लगने क सूचना दी। इंस्टीट्यूट में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर खिड़की का शीशा तोड़कर आग को बुझाया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस कर रही है मामले की जांच सेक्टर 16 पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश ने जानकारी देते आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फरीदाबाद आकाश इंस्टीट्यूट में आग लगी:फायर बिग्रेड कर्मियों ने 2 घंटे में काबू पाया, जनरेटर चलने पर हुआ शॉर्ट सर्किट
3