फरीदाबाद जिले के छांयसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपुर गांव से गुजरने वाली यमुना नदी में सोमवार की शाम को हैरान कर देना वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक छोटे बच्चे का शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव को सबसे पहले खेतों में काम कर रहे कुछ किसानों ने देखा, जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर सूचना मिलते ही चांदपुर गांव चौकी प्रभारी उमेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला। शव करीब 4 से 5 साल के एक बच्चे का है, जो देखने में 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव यमुना में कहीं दूर से बहकर चांदपुर गांव तक पहुंचा है। इलाकों में पूछताछ करने में जुटी पुलिस पुलिस ने आसपास के गांवों और इलाकों में बच्चे की पहचान को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे की पहचान करने के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है, और न ही किसी तरह की गुमशुदगी की सूचना मिली है। मामले को लेकर आस-पास के थाना क्षेत्रों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि बच्चे की पहचान हो सके और मृत्यु के कारणों की जांच की जा सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चे की मौत कैसे हुई, क्या यह हादसा था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
फरीदाबाद की यमुना नदी में मिला बच्चे का शव:किसानों ने तैरता देखा, पहचान और मौत के कारणों की जांच जारी
1