फरीदाबाद जिले के सेक्टर 16 स्थित हुड्डा मार्केट में स्थित अल बेक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। यह हादसा करीब 4:10 बजे हुआ, जब रेस्टोरेंट की पहली मंजिल पर एक एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरी पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया और चारों तरफ काले धुएं का गुबार फैल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। पहली मंजिल पर पांच ग्राहक बैठे थे रेस्टोरेंट मालिक चेतन पवार ने बताया कि आग लगने के वक्त रेस्टोरेंट की पहली मंजिल पर चार से पांच ग्राहक बैठे हुए थे और कर्मचारी खाने-पीने का सामान परोसने में व्यस्त थे। तभी अचानक एसी में तेज धमाका हुआ और आग लग गई। कर्मचारियों ने तुरंत रेस्टोरेंट में मौजूद फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगातार फैलती चली गई और रेस्टोरेंट की पूरी पहली मंजिल जलकर खाक हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही रेस्टोरेंट स्टाफ ने रेस्टोरेंट के मालिक चेतन पवार को फोन पर सूचना दी और साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। लगभग 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 8 से 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। ग्राहक और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकले फायर ब्रिगेड कर्मी ईश्वर सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और रेस्टोरेंट के अंदर रखा अधिकतर सामान जल गया है। हालांकि समय पर आग पर काबू पाने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई और सभी ग्राहक व कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए। चेतन पवार के अनुसार हादसे में करीब 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मार्केट में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था
फरीदाबाद के अल बेक रेस्टोरेंट में लगी आग:एसी से शॉर्ट सर्किट, पहली मंजिल पूरी तरह जली, कोई हताहत नहीं
2