फरीदाबाद के सेक्टर 10 स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 नए क्लासरूम बनाने के लिए प्राथमिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनका प्रयोग विभिन्न विषयों की क्लास, प्रयोगशालाओं और स्मार्ट क्लासरूम के रूप में किया जाएगा। इन कक्षों में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे छात्रों को न केवल बेहतर शिक्षा मिलेगी बल्कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी प्रभावी तरीके से कर सकेंगे। बल्लभगढ़ ब्लॉक का सेक्टर 10 स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिछले काफी समय से जगह की कमी से जूझ रहा है। यहां पर स्टूडेंट की संख्या 800 के करीब छात्रा है। लेकिन अधिकतर कमरे जर्जर हो चुके है। जिसके कारण बच्चों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाना स्कूल प्रबंधन की मजबूरी बना हुआ है। इसके कारण बच्चों की बढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। पहले मई में कमरों के निमार्ण कार्य के शुरू करने की बात कही जा रही थी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा स्कूल में 10 नए क्लासरूम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 1.50 करोड़ रूपए की लागत से इनको बनाने में आएगी और इसे 9 महीनों में तैयार कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस मांग को पूरी करने की घोषणा सीएम नायाब सिंह सैनी द्वारा की गई थी। प्रारंभिक योजना के तहत ये कमरे सेक्टर-9 में बनाए जाने पर विचार हो रहा था, लेकिन बाद में स्थान बदलकर सेक्टर-10 के स्कूल में निर्माण करने का निर्णय लिया गया। शीघ्र ही निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। शिक्षा विभाग फरीदाबाद के एसई सुनील कुमार ने बताया कि निमार्ण के लिए प्राथमिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द बच्चों को इसका लाभ जमीनी स्तर पर मिलना शुरू हो जाए।
फरीदाबाद के गवर्नमेंट स्कूल में बनेंगे 10 नए क्लासरूम:1.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी, मई में शुरू होना था निमार्ण
1