फरीदाबाद जिले सहित पूरे प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। राज्य के 650 से अधिक पैनल वाले निजी अस्पतालों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बकाया भुगतान नहीं हुआ, तो वे 7 अगस्त 2025 से योजना के तहत इलाज पूरी तरह बंद कर देंगे। यह फैसला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हरियाणा की आयुष्मान कमेटी की ओर से लिया गया है। कई माह से सरकार ने रोक रखा भुगतान IMA के अनुसार राज्य सरकार पर करीब 400 करोड़ रुपए बकाया हैं। जिनमें फरीदाबाद के 25 निजी अस्पतालों के लगभग 25 करोड़ रुपए शामिल हैं। अस्पताल संचालकों का कहना है कि पिछले कई महीनों से सरकार ने उनका भुगतान रोक रखा है। सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, लेकिन राशि नहीं दी जा रही है। इस वजह से अस्पतालों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है और वे अब योजना के तहत मरीजों को सेवा देने में असमर्थ हैं। अस्पतालों ने सर्वसम्मति से लिया फैसला बैठक में निजी अस्पतालों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज बंद कर दिया जाएगा। केवल उन्हीं मरीजों को सेवाएं मिलेगी, जो योजना के दायरे में नहीं आते। सरकार को इस संबंध में IMA की ओर से विधिवत नोटिस भी भेजा जा चुका है। इस फैसले का सबसे बड़ा असर फरीदाबाद के करीब 10 लाख आयुष्मान कार्ड धारकों पर पड़ सकता है। 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है, जिसका लाभ अधिकतर गरीब और जरूरतमंद लोग उठाते हैं। हालांकि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। अस्पताल और सरकार के बीच का मामला-CMO सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि भुगतान का मामला निजी अस्पताल और सरकार के बीच का है, लेकिन प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी आयुष्मान कार्ड धारक को सरकारी अस्पतालों में इलाज में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि विभाग स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी जाएगी और लोगों को बेहतर सेवाएं देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। योजना की सेवाएं बंद करने का लिया निर्णय वहीं डॉ. सुरेश अरोड़ा चेयरमैन आयुष्मान कमेटी (IMA हरियाणा) ने स्पष्ट किया कि बार-बार अनुरोध और लंबा इंतजार करने के बावजूद सरकार भुगतान नहीं कर रही है, इसलिए अब अनिश्चितकालीन रूप से योजना की सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है।
फरीदाबाद के निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना 7 से बंद:सरकार पर 400 करोड़ रुपए बकाया, लाखों मरीज होंगे प्रभावित
1