हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के रहने वाले निशानेबाज अनमोल जैन का चयन कजाकिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चैपिंयनशिप 14 से 30 तक तक आयोजित की जायेगी। सीनियर वर्ग मे खेलेंगे अनमोल जैन इंटरनेशनल स्तर पर देश का गौरव बढ़ा चुके है। इंटरनेशनल स्तर पर करीब 37 मैडल और नेशनल स्तर पर 167 मैडल जीते है। कजाकिस्तान में होने वाली इस चैंपियनशिप में अनमोल सीनियर वर्ग में इंडिया की तरफ से हिस्सा लेंगे। यहां पर वह 10 मीटर एयरपिस्टल में निशाना लगाएंगे। उनके साथ उनकी टीम में उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी व हरियाणा के ही आदित्य मालरा है। अनमोल फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड टेनक्स शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस करते है। अनमोल के पिता अशोक जैन एक सीनियर जर्नलिस्ट है। कोच बोले देश के लिए मैडल लाएंगे अनमोल जैन के कोच राकेश सिंह ने बताया कि कजाकिस्तान में होने वाली इस चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मैडल जरूर आयेगा। सीनियर वर्ग की टीम बहुत मजबूत है। सभी खिलाड़ी लंबे समय से प्रेक्टिस कर रहे है। अनमोल 10 मीटर एयरपिस्टल में पहले निशाना लगा चुके है। अनमोल पिछले की सालों से उनके पास प्रेक्टिस कर रहा है। कोच ने बताया कि अनमोल के अलावा निशानेबाद पलक का भी 10 मीटर एयरपिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में चयन हुआ है जो उनके लिए बेहद गर्व की बात है।
फरीदाबाद के युवक एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में चयन:कजाकिस्तान में इंडिया की तरफ भाग लेगा, इंटरनेशनल स्तर पर जीते 37 मैडल
6