कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में चल रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में इंडियन मेंस टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 1735-52x अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। टीम में शामिल शूटर अनमोल जैन मे 580, आदित्य मॉलरा ने 579 और यूपी के सौरभ चौधरी 576 का स्कोर बनाया। अनमोल जैन के परिवार ने उसकी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में 14 अगस्त से एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कराई जा रही है जो 30 अगस्त तक चलगी। शिमकेंट में सोमवार को इंडियन मेंस की टीम के निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में निशाना लगा। इंडियन टीम में हरियाणा के बल्लभगढ़ से अनमोल जैन , अंबाला के आदित्य मॉलरा और बागपत यूपी के सौरभ चौधरी शामिल रहे। जिसमें अनमोल जैन मे 600 में 580 ,आदित्य मॉलरा ने 579 और यूपी के सौरभ चौधरी 576 का स्कोर बनाया। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की टीम (हू काई, चांगजी यू और यिफान झांग) ने 1744-51x अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की टीम ने 1733-62x अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। अनमोल जैन की टीम के सिल्वर मैडल जीतने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। अनमोल जैन के पिता अशोक जैन ने कहा कि वो अपने बेटे का मैच देख रहे थे। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा कंपटीशन खेला है। अनमोल अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर करीब 38 मैडल और देश में करीब 167 मैडल हासिल कर चुका है। उन्होंने कहा कि चाइना में सितंबर माह में 7 सितंबर से 15 सितंबर तक वर्ल्ड कप होने वाला है। जिसमें अनमोल जैन भी सिंगल्स में भाग लेगा और उनको उम्मीद है कि वह देश का नाम इसमें रोशन करेगा। कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल चाइना में भी देश का नाम रोशन अवश्य करेगा।
फरीदाबाद के शूटर ने जीता सिल्वर मैडल:फरीदाबाद से चाइना वर्ल्ड कप में लगाएगा निशाना, कजाकिस्तान में हुई चैंपियनशिप
1