श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्किट नंबर-1 स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां जोरों से की जा रही है। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर परिसर की साज-सज्जा, झांकियों की तैयारी और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर आज गुरुवार को विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी कमेटी सदस्यों को जन्माष्टमी आयोजन के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। डॉ. भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष मंदिर में विशेष धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी दूर-दराज से आए कुशल कलाकार मंदिर में झांकियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इस बार का मुख्य आकर्षण 35 फीट लंबी तलवार, विशाल शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला रहेगा। इसके अलावा राधा-कृष्ण की भव्य और मनमोहक झांकियां भी मंदिर परिसर को भक्तिमय माहौल से भर देगी। मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियों से जुड़ी दो तस्वीरें… मनमोहक होंगी झांकियां: डॉ. भाटिया डॉ. भाटिया ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप टॉफी और सीटी भी दी जाएगी। प्रयास रहेगा कि भक्त यहां आकर पूर्ण श्रद्धा और आनंद के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मना सके। यह भव्य आयोजन जन्माष्टमी की रात को मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण, भजन-कीर्तन और मनमोहक झांकियों के साथ संपन्न होगा। जिसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
फरीदाबाद के हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां:35 फीट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण झूला होगा आकर्षण का केंद्र; सीटियां-टॉफिया बंटेगी
1