फरीदाबाद नगर निगम में रेवेन्यू एडवाइजर और असिस्टेंट रेवेन्यू एडवाइजर की नियुक्ति करने के लिए 30 जुलाई को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम मे सुबह 11 बजे अनुबन्ध पर इन पदों के लिए चयन किया जाएगा। नगर निगम कमीश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि निगम में अनुबन्ध आधार पर एक रेवेन्यू एडवाइजर एवं दो असिस्टेंट रेवेन्यू एडवाइजर की नियुक्ति की जानी है। जिसको लेकर 30 जुलाई को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। यह इंटरव्यू शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा, पंचकुला द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक वर्ष की निश्चित अवधि के लिए की जाएगी, जिसे आवश्यकता अनुसार समय-समय पर बढ़ाया भी जा सकता है। कमीश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि रेवेन्यू एडवाइजर पद के लिए रिटायर्ड रेवेन्यू ऑफिसर इंटरव्यू में भाग ले सकते है। जबकि असिस्टेंट रेवेन्यू एडवाइजर के लिए रिटायर्ड तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 11 बजे असिस्टेंट कमीश्वर के कमरा नंबर 86 , नगर निगम एनआईटी में पहुंच सकते है। विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि इंटरव्यू में आने वाले किसी अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।
फरीदाबाद निगम में रेवेन्यू एडवाइजर की भर्ती:सहायक के पद खाली, वॉक-इन-इंटरव्यू से सिलेक्शन
1