फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार रखने के अलग-अलग मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक को राजस्थान तो दूसरे को फरीदाबाद से पकड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को क्राइम ब्रांच AVTS की टीम को सूचना मिली, कि तालाब ग्राउंड ओल्ड फरीदाबाद के पास एक शख्स देसी कट्टा लेकर खड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जानकर छापा मारा। पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी मौके से भागने लगा, लेकिन टीम के जवानों ने उसको भागकर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस की जांच पता चला है कि हवाबाजी दिखाने के लिए आरोपी ने अवैध हथियार को रखा हुआ था। आरोपी का नाम अर्जुन(22) है और वह राजस्थान के जिला धौलपुर का रहने वाला है। दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने सूचना पर छापा मारकर नकुल (24) नामक युवक को पकड़ा है। नकुल फरीदाबाद के गांव मुजेसर का रहने वाला है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है नकुल भी शौक के लिए अवैध हथियार देसी कट्टा रख रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
फरीदाबाद पुलिस ने 2 युवक पकड़े:दोनों से अवैध हथियार बरामद,एक राजस्थान के धौलपुर का निवासी
2