फरीदाबाद में आज यानी बुधवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है। नगर निगम की तोड़फोड़ टीम ने रेलवे फ्लाईओवर के पास स्थित बुद्ध कॉलोनी में यह कार्रवाई की। यहां लगभग 8 से 10 अवैध घरों की चारदीवारी बनाई जा रही थी, जिन्हें निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की मदद से गिरा दिया और जमीन को खाली करवा लिया। नगर निगम के वकील सतीश आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर जाकर देखा गया कि चारदीवारी खड़ी की जा चुकी थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरा दिया गया। 2 महीने पहले भी की थी कार्रवाई
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे भी कोई व्यक्ति दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने या मकान बनाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सतीश आचार्य ने बताया कि इसी जगह पर 2 महीने पहले यानी जून में नगर निगम ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी। उस समय करीब 50 से ज्यादा लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान बना लिए थे। कोर्ट के आदेश पर उन सभी अवैध घरों को गिराया गया और कब्जाधारियों को हटाकर नाले की सफाई करवाई गई थी, क्योंकि यह जमीन बरसाती नाले के ऊपर है। उन्होंने साफ किया कि शहर में कहीं भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान या चारदीवारी बनाई गई, तो निगम द्वारा उसे हटाया जाएगा। अवैध कब्जों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फरीदाबाद में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला:10 निर्माण ढहाए, जमीन खाली करवाई; नगर निगम की कार्रवाई
1