फरीदाबाद में आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) भिवानी की तरफ से आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) का पहला पेपर आज 3 बजे से शुरू होगा। इस परीक्षा को 23 केन्द्रों पर आयोजित किया या रहा है। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एचटीईटी परीक्षा तीन स्तरों पर होगी जिसमें लेवल 1 (पीआरटी), लेवल 2 (टीजीटी) और लेवल 3 (पीजीटी) रहेगा । लेवल 1 की परीक्षा आज दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आज की परीक्षा में 6944 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिला में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। डीसी ने कहा कि इसके अलावा 31 जुलाई को दो शिफ्टों में परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें लेवल 2 (टीजीटी) परीक्षा के लिए सभी 41 केंद्रों पर 12349 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं, लेवल 3 (पीजीटी) परीक्षा में 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6180 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पहली शिफ्ट में लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट में लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। डीसी विक्रम सिहं ने कहा की परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में कुछ विशेष पांबदिया लगाी गई है। परीक्षा केन्द्र पर 200 मीटर के दायरे में धारा 163 को लागू किया गया है। सुबह 9 बजे से लेकर 6 बजे तक सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी मशीनों, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाई-फाई, हॉटस्पॉट आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का संचालन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
फरीदाबाद में आज 23 केन्द्रों पर HTET की परीक्षा:6944 अभ्यर्थी शामिल होंगे, दोपहर 3 बजे से शुरू होगी
2