हरियाणा के फरीदाबाद में इंडिपेंडेंस डे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने शहर में सुरक्षा एंजेसियों को अलर्ट मोड़ रहने के आदेश जारी कर दिए है। इसके साथ ही उन्होंने टीमों को जरूरी निर्देश भी दिए है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने शहर में सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए है। शहर में जांच के लिए सुरक्षा सुरक्षा एजेन्ट,आईबी व सीआईडी की हर जॉन में टीम बनाई गई है। टीमें शहर के मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो , धर्मशाला को चेक कर रही है। इसके साथ बी मोबाइल सिम कार्ड बेचने वालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाके में गश्त बढ़ाने और नाके लगाने के आदेश जारी किए है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा लगाए जा रहे नाकों की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस के द्वारा सभी होटल और गेस्ट हाउस संचालकों को हिदायत दी गई है कि वो बिना पूरे कागजात के किसी को कमरा ना दें और किसी भी संदिग्ध पर शक होते ही पुलिस को सूचना दी गई है। सभी प्रबंधक थाना द्वारा भी अपने- अपने क्षेत्र में मैट्रो स्टेशन, मार्किट, मॉल, भीड़भाड वाले क्षेत्र, पार्क इत्यादि स्थानों पर चेकिंग कर रहे है।
फरीदाबाद में इंडिपेंडेंस डे को लेकर पुलिस का अलर्ट:सुरक्षा एजेन्ट, IB, CID की टीम बनाई, CP ने जारी किए आदेश
1