हरियाणा में फरीदाबाद के HSVP कन्वेंशन हॉल में ऑपरेशन शील्ड के तहत आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें युद्ध के समय किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण और अभ्यास किया गया इस कार्यक्रम में नव पंजीकृत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर), के स्वयंसेवकों, पंजीकृत पूर्व सैनिकों तथा अन्य संबंधित प्रतिभागियों को आपदा के समय किस प्रकार से प्लान बनाकर लोगों की मदद करनी है इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने के साथ -साथ प्रतिभागियों ने अभ्यास भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, भीड़ प्रबंधन, आपदा के समय लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना, राहत एवं बचाव कार्यों में भागीदारी, और संकट के समय प्रशासन को सहयोग देने जैसे पहलुओं को शामिल किया गया। SDM बोले पूरी तरह तैयार एडीसी सतबीर मान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “ऑपरेशन शील्ड” केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि जिले की आपदा प्रबंधन क्षमता को व्यवहारिक रूप से मजबूत करने की दिशा में एक गंभीर प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को यह समझना होगा कि संकट की घड़ी में उनका ज्ञान और समर्पण ही हजारों लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक तंत्र और आम नागरिकों के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में यह स्वयंसेवक भविष्य में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को गंभीरता से लें और अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं।
फरीदाबाद में इमरजेंसी स्थिति से निपटने की तैयारी:HSVP कन्वेंशन हॉल में ऑपरेशन शील्ड के तहत ट्रेनिंग, अभ्यास किया गया
6