हरियाणा के फरीदाबाद में कानों में इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक ग्राफिक डिजाइनर की मौत हो गई । युवक दिल्ली के खजूरी इलाके का रहने वाला था और ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन से मथुरा जा रहा था। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के बाद परिजनों के हवाले कर दिया । जीआरपी पुलिस जांच अधिकारी हीरालाल ने बताया कि सोमवार को दिल्ली के खजूरी इलाके का रहने वाला सुखदेव पखीरा सुबह साढ़े 7 बजे दिल्ली से गुरूग्राम डयूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। गुरूग्राम में एक निजी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर के पद पर कार्य करता था। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर उसने मथुरा जाने के लिए टिकट खरीदा था। लेकिन जब वह प्लेटफार्म एक से दो पर जाने के लिए रेलवे लाइन को पार कर रहा था तो ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक ने कान में इयरफोन लगाए हुए थे। जिस कारण ट्रेन के आने का उसको पता नही चल पाया और वह उसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि मृतक मूल रूप से वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। सुखदेव पखीरा पिछले काफ लंबे समय से दिल्ली के खजूरी इलाके में रह रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया और मृतक के शव का पोस्टमाटर्म करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस को मृतक की जेब से मथुरा जाने के लिए खरीदा गया रेलवे टिकट मिला है। मृतक के परिवार ने एक घर मथुरा में राधा कुंड में खरीदा हुआ था। वहीं पर जाने के लिए मृतक ने टिकट खरीदा था। लेकिन मथुरा के लिए रवाना होने से पहले ही वह ट्रन की चपेट में आ गया। सुखदेव पखीरा अपने परिवार में इकलौता बेटा था ,मृतक की एक बहन है जिसकी उम्र करीब 18 साल है।
फरीदाबाद में इयरफोन लगाकर चलना बना मौत का कारण:रेलवे लाइन पार करते समय ग्राफिक डिजाइनर ट्रेन की चपेट में आया
2