हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 68,672 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इसमें सबसे ज्यादा ट्रैफिक चालान 53740 का मामला सुलझाया गया। लोक अदालत में 17 बैंच लगाए गए सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में लगाए गए इस नेशनल लोक अदालत में 17 बैंच लगाए गए। हर बैंच पर अलग-अलग सभी प्रकार मामलों को सुना गया। लोक अदालत में 17 बैंच पर 104392 केस रखे गए। जिनमें से आपसी सहमति से 68,672 केसों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इनमें जिनमें मोटर वाइकल दुर्घटना 40, छोटे-मोटे अपराधिक मामले 3447, चेक बाउंस 1471, बिजली से संबंधित 376, समरी चालान 53740, वैवाहिक संबंधित 127,दीवानी 1109, बैंक रिकवरी 1070, रेवेन्यू 7292, के केस शामिल है। CJM बोली समय और पैसे की बचत CJM रितु यादव ने कहा कि इस लोक अदालत में सबसे ज्यादा ट्रैफिक चालान के केस के मामले सुलझाए गए है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में लोगों के लंबित पड़े मामले सुलझ गए है। इससे एक आम आदमी का समय और पैसा दोनों की बचत हुई है। लोक अदालत में फैसला होने पर उसकी सुप्रीम कोर्ट तक अपील नही की जा सकती है। यहां पर हमेशा के लिए केस का फैसला हमेशा के लिए हो जाता है।
फरीदाबाद में एक दिन में 68,672 केस निपटाए:लोक अदालत में रखे गए 104392 केस, 17 बैंच पर जजों ने सुने
2