फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर सोमवार दोपहर को एक हादसा हो गया। दिल्ली से बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा एक ऑटो आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। इस टक्कर में ऑटो चला रहे 28 वर्षीय अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में बैठी चार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। अमित कुमार फरीदाबाद के गौंछी गांव का रहने वाला था और ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन करता था। हादसे के वक्त वह बदरपुर बॉर्डर से सवारियां लेकर बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था। ऑटो में तीन महिलाएं और एक पुरुष सवारी बैठे थे। जैसे ही ऑटो मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर पहुंचा, वह ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसा। टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सवारी नंदनी (जवाहर कॉलोनी), भूरा (लक्कड़पुर), ज्योति (सेहतपुर) और यशिका (सेक्टर-30) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फौरन सिविल बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया, जहां से ज्योति और यशिका को हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया है। नंदनी और भूरा का इलाज वहीं चल रहा है और उनकी हालत अब ठीक है। अमित की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसका एक 1 साल का एक बेटा भी है। घटना के समय गांधी कॉलोनी के मोनीष और तरुष बाली वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने हादसे की गंभीरता को समझते हुए घायलों को तुरंत अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके पर पहुंची डायल 112 ERV के पुलिसकर्मी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया है मौके पर एक कि मौत हो गई है,उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। स्थानीय पुलिस को भी एक्सीडेंट की सूचना दे दी गई है।
फरीदाबाद में ऑटो ड्राइवर की मौत, 4 सवारी घायल:मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर से टक्कर; दो की हालत गंभीर
1