हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का दबाव बना रही युवती को उसके प्रेमी ने होटल में ले जाकर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करता है जबिक मृतिका युवती एक निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर थी। क्राइम ब्रांच DLF ने आरोपी को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया । जहां से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब इस केस की बाकी कड़ियों को जोड़ने के लिए पूछताछ करेगी। होटल के कमरे में मिली थी लाश फरीदाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को थाना सेक्टर-31 के आइपी कालोनी के एक होटल में 33 वर्षीय युवती शिब्बा का शव मिला था। मृतका दिल्ली के बदरपुर के मोहन बाबा नगर की गली नंबर चार की रहने वाली थी। शिब्बा बाटा रोड स्थित निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के पद पर कार्यरत थी। वह अपने प्रेमी दीपक के साथ होटल आई थी। जहां पर उसके प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घर से ऑफिस के लिए निकली मृतका की मां रजिया ने बताया कि 24 जुलाई को वह सुबह आफिस के लिए निकली थी। दोपहर में मां को फोन कर खाने के बारे में पूछा। लेकिन रात आठ बजे तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को परेशानी हुई। परिजन शिब्बा को पूरी रात काल मिलाते रहे। लेकिन उसका फोन नहीं उठा। शुक्रवार दोपहर को परिजन पुलिस में शिकायत देने के लिए फरीदाबाद के लिए निकल पड़े। तभी सेक्टर-31 थाना पुलिस ने उनको शिब्बा के मृत होने की सूचना दी। पिता की हो चुकी है मौत मामा रियाजुद्दीन ने बताया कि उनकी भांजी शिब्बा मां की देखभाल के लिए शादी नहीं की थी। तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। बड़ी बहन शमा और छोटी साइबा शादीशुदा हैं। शिब्बा मां के साथ घर पर ही रहती थी। शिब्बा के पिता का करीब 20 साल पहले देहांत हो चुका है। मृतका की मां रजिया ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी गली में रहने वाले दीपक नामक युवक ने बेटी शिब्बा की होटल में ले जाकर हत्या कर दी। सेक्टर 31 थाना पुलिस ने मॉ की शिकायत पर मामला दर्ज लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर कुछ निशाने मिले है। जिससे आंशका है कि गला दबाकर हत्या युवती की हत्या की गई है। होटल में प्रेमी संग ठहरी होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि मृतका के साथ एक लड़का भी कमरे में ठहरा हुआ था। दोनों 24 जुलाई (वीरवार ) को ही आ गये थे, लेकिन गुरूवार की शाम को ही लड़का होटल से चला गया। जब अगले दिन शुक्रवार को लड़की ने कमरे का दरवाजा नही खोला तो होटल के स्टाफ को शक हुआ। स्टाफ ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो उनको लड़की का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला। दिल्ली से प्रेमी गिरफ्तार मामले की जांच को क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दिया गया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसकी लोकेशन निकाली और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका शिब्बा और आरोपी दीपक दोनों ही एक मोहल्ले के रहने वाले है और दोनों का घर आस-पास ही है। करीब 10 साल से शिब्बा और दीपक एक दूसरे को जानते है। 10 साल से रिलेशन में था पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शिब्बा को करीब 10 साल से जानता था। शुरुआत में उनके संबंध सामान्य थे लेकिन हाल के दिनों में शिब्बा उस पर शादी का दबाव डालने लगी थी। दीपक ने बताया कि वह धर्म के अंतर की वजह से शादी नहीं करना चाहता था। क्योंकि वह मुस्लिम धर्म से थी । इस कारण उसने गुरुवार को शिब्बा को होटल में मिलने बुलाया और वहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। दीपक ने बताया कि गुरूवार की सुबह होटल में उन्होंने कमरा लिया। जहां पर उसने शिब्बा को समझाने की कोशिश की, लेकिन शिब्बा ने उसकी बात को मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसने शिब्बा का गला दबा दिया। जिसके बाद वह होटल से चला गया। 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी दीपक ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करता है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस अब हत्या के पीछे की बाकी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के वक्त होटल में कोई और व्यक्ति मौजूद था या नहीं, और क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल है।
फरीदाबाद में कपड़ा व्यापारी ने की युवती की हत्या:बोला -शादी का दबाव बना रही थी, गला दबाया, मृतिका इंश्योरेंस एडवाइजर
3